रुड़की. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से डेढ साल की बच्ची की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बच्ची के शव का पंचनामा पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है मौत की जिम्मेदार! 10वीं के छात्र को न्यूड कर मुंह पर किया पेशाब, चटवाया थूक, लगाया मौत के गले, हैरान कर देगी दोस्तों के दरिंदगी की Story…

बता दें कि पूरा मामला गंगनहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का है. जहां एक बच्ची अपने परिजनों के साथ अपनी मौसी की शादी में पंजाब से आई थी. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान वह जलमुर्गी को पकड़ने के लिए खाली प्लाट में भरे पानी में पहुंच गई और प्लाट में बने गड्ढे में डूब गई.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले का खतरा! खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी, बताई है ये 3 तारीख…

वहीं जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो आसपास उसको खोजा. इस दौरान परिजनों की नजर खाली प्लॉट पर पड़ी. जिसके बाद बच्ची को पानी से निकाला और तत्काल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.