रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में आपदा के जख्म अभी भी हरे हैं. ऊखीमठ के छेनागाड़ में आई आपदा के 2 महीने बाद 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. दोनों में से एक की पहचान हो पाई है. वहीं दूसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच हरीश रावत का तंज, कहा- सुप्रीम कोर्ट की सजगता, चुनाव आयोग की निष्पक्षता…
बता दें कि छेनागाड़ में पीडब्ल्यूडी का काम चल रहा है. इस दौरान खुद को दौरान 2 शव मिले. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजित हुई बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली, 6 माह तक नहीं होंगे दर्शन
कहा जा रहा है कि कुछ महीने पहले आई आपदा में गायब हुए लोगों में से ही किसी का शव होगा. पुलिस ने एक शव की पहचान कुलदीप सिंह (24) के रूप में की है. वहीं दूसरे शव का पहचान नहीं किया जा सका है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

