टिहरी. जिले में बीते दिन पूर्वाल गांव में एक तीन वर्षीय बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए वन विभाग ने तेंदुए को मारने का आदेश जारी किया है. तेंदुए को जान से मारने के लिए 2 शिकारी को तैनात कर दिया गया है. साथ ही लोकेशन ट्रेस करने के लिए 8 ट्रैप कैमरे और दो पिंजरे भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई! ऐसे भी चोर होते हैं… शातिर ने चुराई 100 साल पुरानी राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान…

बता दें कि पूरी घटना ग्राम पंचयात पूर्वाल की है. जहां तीन साल का राज अपने भाई बहनों के साथ आंगन में खेल रहा था. इस दौरान वह खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया था. तभी तेंदुए उसे उठा ले गया और उसको अपना निवाला बना लिया था. वहीं जब बच्चा नहीं दिखा तो मां ने खोजबीन शुरू की.

इसे भी पढ़ें- बात छोटी पर कांड बड़ाः युवक का पुजारी से विवाद, फिर शख्स ने अंधाधुंध बरसाई गोली, जानिए आखिर किस को लेकर बहा खून…

वहीं जब बच्चा नहीं मिला तो मां ने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी. उसके बाद सभी मिलकर खोजने में जुट गए. इस दौरान खून के धब्बे नजर आए. जिसका पीछा करते हुए ग्रामीण आगे बढ़े तो बच्चे का शव झाड़ियों में नजर आया था. उसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक