उत्तरकाशी. जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. यहां दर्जनों घर बह गए. जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है. यह घटना बड़कोट के पास की है. बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया. स्थानीय विधायक ने सूचना दी है. हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है. वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर पीएम मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं गृहमंत्री शाह ने सीएम धामी से बात करके घटना की जानकारी ली है.

इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश में बाढ़ का कहर: परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट डूबे, आम जनजीवन बुरी तरह ठप

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही: मिनटों में सब तबाह, 60 लोगों के लापता होने की खबर

उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंचकर बचाव कार्य में लगेंगी.