उत्तरकाशी. शीतकाल के लिए चारों धाम के कपाट बंद होने का समय आ चुका है. पिछले दिनों पुरोहितों की बैठक के बाद चारों धाम के कपाट को बंद करने तिथि और समय की घोषणा की गई थी. ऐसे में निर्धारित की गई डेट के अनुसार, आज यानी 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम का कपाट बंद किया गया. कपाट बंद होने से पहले यमुनोत्री धाम की दानपेटी खोली गई. दानपेटी से लाखों रुपए निकले, जो भक्तों ने चढ़ावा चढ़ाया था.

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार का कदम, युवाओं को 13 जिलों में दिया जाएगा अग्निवीर भर्ती पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण, ये चीजें हैं अनिवार्य

बता दें कि यमुनोत्री धाम में इस साल 6,45,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और दिल खोलकर दान किया. यमुनोत्री मंदिर समिति को रसीद बुकों और दानपात्र से 50 लाख रुपये का चढ़ावा मिला है. हालांकि, ये आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा कम है. पिछले साल इससे ज्यादा चढ़ावा मिला था.

इसे भी पढ़ें- ‘देशी कुत्ते के पिल्ला-पिल्ली…’, सपा नेताओं को लेकर ओपी राजभर का विवादित बयान, जानिए मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया ?

किस धाम में पहुंचे कितने लाख श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, इस साल 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. वहीं गंगोत्री धाम में 7,57,762 और यमुनोत्री धाम में 6,45,000 तीर्थयात्री पहुंचे हैं. अब तक कुल 49.30 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं.