देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दो, अस्पताल बचाओ, रेफर नहीं, इलाज चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार विज्ञापन पर 1000 करोड़ खर्च कर छवि चमकाने में जुटी है जबकि उत्तराखंड के चौखुटिया क्षेत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली ने लोगों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया।

झंडा उठाने के लिए कर रही मजबूर

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 15 अक्टूबर के दिन सुबह से ही आसपास के गांवों से हजारों लोग चौखुटिया बाजार में जुटने लगे। व्यापारियों ने समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं। पूर्व सैनिकों ने भी आंदोलन को पूरा समर्थन दिया ।बड़ी तादाद में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सड़कों पर उतर आए, ये भीड़ किसी के बुलाने से इक्कठा नहीं हुई है।पहाड़ का ये छोटा सा क़स्बा है।अस्पतालों में डाक्टर नहीं,सड़कों के गड्ढे और ज़मीन से नदारद योजनाएं अब जनता को विरोध का झंडा उठाने के लिए मजबूर कर रही है।

READ MORE: ‘मुझे आशा है कि दीवाली से पहले…’, रेखा आर्य ने राशन विक्रेताओं को दी खुशखबरी, बकाया लाभांश को लेकर कह दी बड़ी बात

विकास के दावों के बीच पीछे छूट गया

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आगे कहा कि चेहरा चमकने के लिए खर्च किए गए 1000 करोड़ का यदि 50% भी स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए खर्च होता तो आज तस्वीरें कुछ और होती। यह आंदोलन सिर्फ चौखुटिया का नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हर उस क्षेत्र की आवाज है जो विकास के दावों के बीच पीछे छूट गया है।