Donald Trump Ukraine-Russia Peace Plan: यूक्रेन-रूस पीस प्लान पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है। जेलेंस्की ने ट्रंप के यूक्रेन-रूस पीस प्लान प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आज (22 नवंबर) को ‘हम अपने देश से गद्दारी नहीं कर सकते’, कहकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कीव में अपने कार्यालय के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने दोहराया कि वो यूक्रेनी लोगों के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे। जेलेंस्की के इस बयान के बाद अमेरिका ने भी साफ कह दिया कि यूक्रेन को लगातार मदद करना अब असंभव है।

इधर ट्रंप के यूक्रेन-रूस पीस प्लान प्रस्ताव पर रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पुतिन ने ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया है। हालांकि इस पर अभी फैसला नहीं लेने की बात कही।

इस शांति समझौते के ड्राफ्ट को ट्रंप ने जेलेंस्की के पास भिजवाया था। हालांकि ड्राफ्ट की शर्तों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि ड्राफ्ट के मुताबिक यूक्रेन को रूस के हाथों खोए दोनेत्स्क और लुहांस्क पर अपना अधिकार हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने को कहा गया था। ट्रंप के पीस प्लान में यूक्रेन को अपने संविधान में नाटो की सदस्यता कभी ना लेने की बात को शामिल करने के लिए भी कहा गया था।

वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने क्या कहा
इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी थी कि देश अपने इतिहास के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षणों में से एक का सामना कर रहा है, क्योंकि वह अमेरिकी प्रस्ताव के प्रभावों पर विचार कर रहा है। कीव में अपने कार्यालय के बाहर एक जनसभा को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और दोहराया कि वो यूक्रेनी लोगों के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे।  

यह योजना संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आधार बन सकती हैः पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को को यूक्रेन में शांति के लिए अमेरिका के प्रस्ताव मिल गए हैं और यह योजना संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का आधार बन सकती है। पुतिन ने टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में वरिष्ठ अधिकारियों से कहा, ‘मेरा मानना है कि इसे अंतिम शांतिपूर्ण समझौते के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना पर रूसी अधिकारियों के साथ अभी विस्तार से चर्चा नहीं हुई है। पुतिन के अनुसार, यूक्रेन इस योजना के खिलाफ है, लेकिन न तो कीव और न ही यूरोपीय देश इस वास्तविकता को समझ रहे हैं कि रूसी सेना यूक्रेन में आगे बढ़ रही है और यदि शांति नहीं हुई तो आगे भी बढ़ती रहेगी।

ट्रंप ने क्या कहा था
इससे पहले ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हमें लगता है कि हमारे पास शांति स्थापित करने का एक रास्ता है। उन्हें (वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की) को इसे मंज़ूरी देनी होगी। मुझे लगता है कि वे काफ़ी क़रीब पहुंच रहे हैं, लेकिन मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहता। उनकी यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा तैयार की गई एक नई शांति योजना पर तेज़ चर्चाओं के बीच आई थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m