नई दिल्ली. यूक्रेन और रूस के तनाव की तपिश इस समय पूरी दुनिया महसूस कर रही है. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शेयर बाजार में 23 मार्च 2020 के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 फीसदी गिरकर 16247.95 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं. इससे भारत में भी खासा असर पड़ने के आसार हैं. महंगाई फिर से जेब ढीली करने वाली है. पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द बढ़ने वाले हैं.

Tata Motors को बड़ा झटका

गुरुवार के कारोबार में Tata Motors, IndusInd Bank, UPL, Grasim Indusries और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 5 फीसदी टूटा है. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 68.62 अंक की कमजोरी के साथ 57232.06 के स्तर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के 17063.25 पर के स्तर पर बंद हुआ था.

बता दें कि रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस (Moody’s Investors Service) ने कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए भारत का ग्रोथ रेट अनुमान बढ़ाकर 9.5% फीसदी कर दिया है. मूडीज ने इससे पहले 7 फीसदी का ग्रोथ रेट अनुमान दिया था. 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 5.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना महामारी और दूसरे लहर के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी के साथ रिकवर कर रही है.

कच्चे तेल के बढ़े दाम

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में इजाफा हुआ है. यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के साथ ही मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं. इसके बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार), 23 फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है.

सर्राफा बाजार में उछाल

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आज सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम राकेट के तरह भाग रहे हैं. बुधवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड 1370 रुपये महंगा होकर 51419 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला. वहीं, चांदी 2298 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 66501 रुपये पर पहुंच गई है.

सोने-चांदी के भाव

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 1370 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51419 रुपये पर खुला. इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52961 रुपये बैठ रहा है. वहीं, चांदी 2298 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 66501 रुपये पर पहुंच गई है. जीएसटी जोड़ने के बाद यह 68496 रुपये प्रति किलो मिलेगी.

अमीरों की दौलत खाक
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन संकट का असर न सिर्फ बाजारों पर पड़ा है बल्कि अमीरों की संपत्ति भी प्रभावित हुई है. रूस के अमीरों की संपत्ति इस साल 32 अरब डॉलर घट गई है. पूर्वी यूक्रेन में सैनिक भेजने के बाद अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी ने रूस पर बैन लगा दिए हैं. रूस के अमीरों और कंपनियों को भी निशाना बनाया गया है.