Zelensky On PM Modi Remark: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भड़क गए हैं। इतना ही नहीं, जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी पर दोहरा रवैया रखने का भी आरोप लगाया। दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमलों की खबरों को लेकर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की थी। इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने ऐसा कोई हमला नहीं किया था।

ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह भ्रमित करने वाला और बुरा है कि भारत, यूएई और कुछ अन्य देशों ने पुतिन के आवास पर हमारे कथित ड्रोन हमलों की निंदा की, जो कभी हुए ही नहीं। उन्होंने आगे कहा कि इतने समय से वे (रूस) हमारे बच्चों पर हमला कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं लेकिन इस बात की कोई निंदा नहीं कर रहा है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह भारत से सुनने को नहीं मिला, न ही यूएई से।

यूक्रेन के विदेश मंत्री सिबिहा ने कहा कि कीव भारत, यूएई और पाकिस्तान के बयानों से निराश और चिंतित है। एक्स पर एक पोस्ट में सिबिहा ने कहा कि लगभग एक दिन बीत गया है और रूस ने अभी भी पुतिन के आवास पर कथित हमले के आरोपों का कोई विश्वसनीय सबूत नहीं दिया है और वे देंगे भी नहीं। क्योंकि ऐसा कोई सबूत है ही नहीं। ऐसा कोई हमला हुआ ही नहीं

पीएम मोदी ने जताई थी चिंता
दरअसल रूस ने 29 दिसंबर को रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने 91 ड्रोन से नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमला करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से वह बहुत चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनयिक प्रयास दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी पक्षों से ऐसे कदम उठाने से बचने की अपील की, जो शांति पहलों को कमजोर कर सकते हैं।

रूस के विदेश मंत्री ने किया था दावा

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के मुताबिक यूक्रेन ने 28 और 29 दिसंबर की रात 91 ड्रोन से हमला किया, जिसे रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। ​​​​​​लावरोव ने चेतावनी दी कि हमले का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इस हमले को आतंकवाद करार दिया। रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि पुतिन के सरकारी आवास पर हमले के बाद रूस ने यूक्रेन पर पलटवार के लिए समय और लक्ष्य तय कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि रूस अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा करेगा। रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन के हमले की जानकारी ट्रम्प को सोमवार को फोन पर दी। राष्ट्रपति ट्रम्प इस खबर से शॉक्ड थे।हमले की खबर इस दौरान आई है जब रविवार को ही जेलेंस्की और ट्रम्प ने फ्लोरिडा में जंग खत्म करने को लेकर 3 घंटे लंबी बैठक की थी।

जेलेंस्की ने करार दिया था झूठा दावा

दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने इस आरोप को पूरी तरह झूठा और मनगढंत बताया। उन्होंने कहा कि रूस हम पर हमला करने का बहाना खोज रहा है। उसका मकसद कीव में सरकारी इमारतों पर हमला करना है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के घर पर हमले की कहानी सिर्फ कीव पर हमला करने और उन्हें सही ठहराने के लिए बनाई गई है। जेलेंस्की ने X पर पोस्ट कर कहा कि रूस खुद युद्ध खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने से इनकार कर रहा है, जबकि यूक्रेन हमेशा कूटनीतिक रास्ते पर कायम है। उन्होंने कहा- हम दुनिया को चुप नहीं रहने देंगे और रूस को स्थायी शांति के प्रयासों को कमजोर करने की परमिशन नहीं देंगे। उन्होंने यूक्रेन ने यह भी कहा कि रूस ने पहले भी बहाना बनाकर कीव और मंत्रिपरिषद की इमारतों को निशाना बनाया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m