जेल में बंद किसानों को छोड़े सरकार, तब होगी बात, किसान नेता राकेश टिकैत की सरकार को दो टूक
राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमा और बात का सम्मान करेंगे लेकिन वे अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए भी कटिबद्ध हैं। दरअसल टिकैत का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री ने महज दो दिन पहले कहा था कि सरकार और किसानों की बातचीत में महज एक फोन कॉल की दूरी है।
प्रधानमंत्री के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि दबाव में कोई समझौता नहीं होगा। हम इस मुद्दे पर किसानों से चर्चा करेंगे, प्रधानमंत्री भी हमारे हैं, हम उनकी पहल के लिए आभारी हैं, हम इसका सम्मान करेंगे। हम चाहते हैं कि हमारे लोग रिहा हों। हमारे जो किसान जेल में बंद हैं वो रिहा हो जाएं फिर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री ने पहल की है और सरकार और हमारे बीच की एक कड़ी बनी है। किसान की पगड़ी का भी सम्मान रहेगा और देश के प्रधानमंत्री का भी।