ग्वालियर. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है. उमा भारती ने इंडिया गठबंधन को घेरते हुए बताया कि बीजेपी की इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कितनी सीटें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खड़े हैं. ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है. मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

वाराणसी पहुंचे सीएम मोहन: बाबा काशी विश्वनाथ के किए दर्शन, कल बिहार जाएंगे मुख्यमंत्री, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दरअसल, उमा भारती (Uma Bharti reached Gwalior) कल रविवार को ग्वालियर पहुंची थीं, यहां उन्होंने जयविलास पैलेस (Jaivilas Palace) पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia Passes Away) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष की एकता को मोदी विरोधी एकता करार दिया है.

Weather Alert: नौतपे का आज तीसरा दिन, भीषण गर्मी के 40 सालों का टूटा रिकॉर्ड; लू का रेड अलर्ट जारी

400 नहीं 500 पार: उमा भारती

उन्होंने कहा कि यह मोदी के विचार विरोधी एकता नहीं है, जब तक यह किसी विचार की अधिष्ठान पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यह मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. उमा भारती ने दावा किया है कि इस चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह सुपड़ा साफ हो जाएगा. विपक्ष की सीटें और कांग्रेस की सीटें पहले से भी कम हो जाएगी. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार मोदी 400 नहीं 500 पार हो रहे हैं.

‘400 पार नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता है’: शिवराज सिंह बोले- BJP और NDA को मिल रही शानदार सफलता, MP की सभी 29 सीटें जीतने का किया दावा

अडानी-अंबानी को लेकर कही ये बात

विपक्ष के मोदी पर अडानी-अंबानी को लाभ पहुंचाने के आरोपों का भी उमा भारती ने जवाब दिया है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि देश में मुद्रा योजना आदि से कई लोग आगे बढ़े हैं, इसलिए विपक्ष के आरोपों में दम नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H