शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा ब्यूरोक्रेसी पर दिए गए बयान के बाद जमकर बवाल मचा है। इसी बीच वायरल वीडियो पर उमा भारती ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार ट्वीट कर सफाई दी है। भाजपा नेत्री ने एक बाद एक 9 ट्वीट कर 11 बिंदुओं में सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बीजेपी, पीएम मोदी, कांग्रेस, बिहार बीजेपी, बिहार सरकार, गुजरात सरकार के ट्विटर हैंडल को टैग किया है।

उमा भारती ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उमा ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश से शराहबबंदी का ध्यान हटाने के लिए यह किया गया। मेरी असंयत भाषा के प्रयोग का चोरी से वीडिओ बनाकर फिर उसकी क्लिप बनाकर कोंग्रेस ने अधिकृत तौर पर जारी किया गया।

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय सिंह का भाजपा-आरएसएस पर बड़ा हमला, कहा- हम उनसे लड़ रहे हैं, जिन्हें शिशु मंदिर में ही नफरत सिखाया जाता है

उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मेरे भोपाल स्थित निवास पर दिनांक 18 सितंबर 2021 को आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में 15 जनवरी, 2022 के बाद मध्य प्रदेश में शराब बन्दी अभियान में शामिल होने के मेरे वक्तव्य के बाद इन पांच दिनों में जो प्रतिक्रिया हुई , मैं उन पर क्रमशः अपने भाव व्यक्त करती हूँ ।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: एम्स के डिप्टी डायरेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उमा भारती के 9 ट्वीट-
1) मेरे भोपाल स्थित निवास पर दिनांक 18 सितंबर 2021 को आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में 15 जनवरी, 2022 के बाद मध्य प्रदेश में शराब बन्दी अभियान में शामिल होने के मेरे वक्तव्य के बाद इन पांच दिनों में जो प्रतिक्रिया हुई , मैं उन पर क्रमशः अपने भाव व्यक्त करती हूँ।

इसे भी पढ़ेः सुरक्षा में चूकः शिक्षा मंत्री के परिवार पर बैंककर्मी से मारपीट का आरोप, सीएम हाउस का घेराव करने पहुंच गए सिंधी समाज के लोग
2) पिछड़े वर्गों के 7-8 लोगों के प्रतिनिधि मण्डल से संवाद करते समय मेरी असंयत भाषा के प्रयोग का चोरी से वीडिओ बनाकर फिर उसकी क्लिप बनाकर कोंग्रेस ने अधिकृत तौर पर जारी किया |
3) उससे तो ऐसा लगता है कि शराब बंदी की गम्भीरता से लोगों का ध्यान हटाने के लिये क्या मध्य प्रदेश में
@INCIndia
पार्टी शराब लॉबी की बी टीम का काम करेगी ?
@INCMP
शराब बंदी से अवैध शराब की बिक्री बढ़ेगी ऐसा बोलने से पहले गुजरात एवं बिहार का अध्ययन करना चाहिये ।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का निशाना, कहा- बिना किसी एजेंडे के राजनीतिक रोटी सेंकना सही नहीं
4) गुजरात में
@BJP4India
की एवं बिहार में एनडीए की सरकार हैं, वहाँ पर शराब बंदी है एवं वहाँ के मुख्यमंत्रियों को इस पर गर्व है।
@BJP4Bihar
@CMOGuj
5) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतोगुणी एवं दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं, यही मेरे विश्वास का कारण हैं।
@ChouhanShivraj
@vdsharmabjp
6) मध्य प्रदेश में भी गुजरात की तरह बहुत बड़ी संख्या में आदिवासी हैं। जैसे गुजरात ने अपनी शराब बंदी जारी रखते हुए आदिवासियों की परम्पराओं का ध्यान रखा है हम भी उसी तर्ज़ पर मध्य प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ेः माफियाओं से जमीन छुड़ाकर गरीबों को देगी सरकार, ये है शिव’राज की योजना
7) बिहार जो की मध्य प्रदेश से ज़्यादा आबादी का एवं ज़्यादा पिछड़ा राज्य है, जब शराब बंदी से राजस्व की हानि के उन्होंने भी विकल्प निकाल लिए तो हम तो कर ही सकते हैं ।
8) मध्य प्रदेश में पिछड़े एवं एससी, एसटी वर्ग 92 % है तथा इनमें से अधिकतर पिछड़े एवं एससी समुदाय के लोग ही शराब की बुरी लत के कारण बर्बादी, बीमारी, पिछड़ापन एवं ग़रीबी के शिकार हैं ।
@PMOIndia

इसे भी पढ़ेः दुखदः जिन्हें अपनों ने ठुकराया उन्होंने खुद किया अपना पिंडदान
9)  इन वर्गों की महिलाओं की संख्या करोड़ों में हैं उनके तो जीवन के सभी कष्टों का कारण ही उनके घर के पुरुषों का शराबी होना है । जिस दिन हम शराब बंदी कर देंगे तभी इन वर्गों का कल्याण होगा ।
@ पिछड़े वर्गों के 7-8 लोगों के प्रतिनिधि मण्डल से संवाद करते समय मेरी असंयत भाषा के प्रयोग का चोरी से वीडिओ बनाकर फिर उसकी क्लिप बनाकर कोंग्रेस ने अधिकृत तौर पर जारी किया ।
उससे तो ऐसा लगता है कि शराब बंदी की गम्भीरता से लोगों का ध्यान हटाने के लिये क्या मध्य प्रदेश में
@INCIndia
पार्टी शराब लॉबी की बी टीम का काम करेगी ?
@INCMP
गुजरात में
@BJP4India
की एवं बिहार में एनडीए की सरकार हैं, वहाँ पर शराब बंदी है एवं वहाँ के मुख्यमंत्रियों को इस पर गर्व है।
@BJP4Bihar

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर के अर्थ जैन का यूपीएससी में 16वां रैंक, बोले- पब्लिक से जुड़ी समस्याओं को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि उमा भारती का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें ब्यूरोक्रेसी को चप्पल को उठाने वाली बता रही हैं. उन्होंने कहा कि ये सब फालतू की बातें हैं कि ब्यूरोक्रेसी घुमाती है। उनकी औकात क्या है। हम उन्हें तनख्वाह देते हैं। हम उन्हें पोस्टिंग दे रहे हैं। हम उन्हें डिमोशेन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोई औकत नहीं है, असली बात तो यह है कि ब्यूरोक्रेसी के बहाने से अपनी राजनीति साधते हैं।

इसे भी पढ़ेः ब्यूरोक्रेसी वाले बयान पर उमा भारती ने दी सफाई, कहा- हम तो बहुत अच्छे हैं लेकिन….