शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी कड़ी में वे भोपाल से लगे बिलखरिया गांव पहुंची। जहां उन्होंने उस परिवार से मुलाकात की, जिसके सात महीने के बच्चे को कुत्ते ने नोच नोच खा लिया था। मृतक बच्चों के परिजनों से उमा भारती ने बार-बार माफी मांगी।

किसान से उठाईगिरी: पलक झपकते ही बदमाश ने डिग्गी से पार किया 40 हजार, वारदात CCTV में कैद

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पीड़ित परिवार से बार-बार माफी मांगी इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, कोरोना के समय कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजे। आज इनके जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया है। उमा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, मैं तो उसी दिन आना चाहती थी, लेकिन अयोध्या जाना था। इसलिए नहीं आ पाई माफ करना।

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशानाः आरक्षण को लेकर किया ट्वीट, लिखा- BJP का आरक्षण विरोध चेहरा उजागर

बतादें कि, जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर कुत्ते ने बच्चे को काटा था वहां भी उमा भारती पहुंची। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही हत्यारा है। अभी भी तीनों आवारा कुत्ते यहीं पर मौजूद है। उन्होंने कहा यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H