भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की तेजतर्रार नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने अपने ही सरकार पर लगातार शराब के मुद्दे पर हमला बोल रहीं हैं। उमा भारती ने आज फिर प्रदेश में लागू होने वाली नई शराब नीति (new liquor policy) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं व्यग्रता से नई शराबनीति की प्रतीक्षा कर रही हूँ, तब तक डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट मेरे ऊपर खूब पत्थरबाजी करवा रहा है, ताकि बात की धार कम की जा सके। शिवराज सिंह को लेकर लिखा है कि वे अपनी निजी जीवन की अच्छाईयों को अपनी योजनाओं के द्वारा धरातल पर क्यूँ नहीं ला पा रहे है। नई शराबनीति सीएम शिवराज की सबसे बड़ी परीक्षा है।
उमा भारती का मध्य प्रदेश में लागू होने वाली नई शराब नीति पर लगातार हमला जारी है। उन्होंने रविवार को 7 बिन्दुओं में ट्वीट कर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नई शराब नीति का मैं इंतजार कर रही हूं, लेकिन डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट मुझ पर पत्थरबाजी करवा रहे हैं जिससे मेरी बात की धार कम हो सके। मैं व्यग्रता से नई शराबनीति की प्रतीक्षा कर रही हूँ तब तक डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट मेरे ऊपर खूब पत्थरबाज़ी करवा रहा है ताकि बात की धार कम की जा सके।
मैं तो मध्यप्रदेश को शराब में बहने से बचाने के लिए कुछ भी झेल लूँगी शराब माफ़िया कितना ताक़तवर है इसका अन्दाज़ लगाते रहिए। मेरे दिए हुए संशोधनों (परामर्श) से बहुत कम जो राजस्व की हानि होगी तो उसकी जगह शराब पीने के दुष्परिणाम – हिंसा, हत्या, झगड़ा, छेड़खानी, दुष्कर्म जरा इनके बारे में सोचिये। शराब वितरण के नियंत्रण से पूरे राजस्व की हानि की कई गुना ज्यादा वसूली हो सकती है।
मध्यप्रदेश रेतीली नदियों का राज्य है। वैज्ञानिक तरीके से किए गये रेत खनन को वैध कर दीजिए और कठोरता से अवैध रेत खनन को रोकने की हिम्मत जुटाइये। आपको याद होगा लगभग 2 साल पहले मैंने शिवराज जी की निजी जीवन की अच्छाईयों लिखा है कि का वर्णन करते हुए एक लेख लिखा था। मैं आज भी उसपर क़ायम हैं। आश्चर्य यही है की शिवराज जी अपनी निजी जीवन की अच्छाईयों को अपनी योजनाओं के द्वारा धरातल पर क्यूँ नहीं ला पा रहे है। शीघ्र ही घोषित होने वाली नई शराब नीति शिवराज जी की सबसे बड़ी परीक्षा है।
वहीं सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज (Sadguru Shri Riteshwar Ji Maharaj) ने भी उमा भारती (Uma Bharti) के शराबबंदी की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ मध्यप्रदेश में नहीं पूरे देश में शराब बंद होनी चाहिए। जो देश शराब की अर्थव्यवस्था पर पलेगा वो कभी विश्व गुरु नहीं बन पाएगा। जिस दिन भारत में शराबबंदी होगी उस दिन भारत फिर विश्व गुरु बनेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक