दुष्यंत मिश्रा, टीकमगढ़। टीकमगढ़ में जैन समाज द्वारा संचालित गौशाला में बड़ी संख्या में हुई गायों की मौत ( Cows die in Gaushala) की घटना को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ( Former Chief Minister Uma Bharti) ने दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को अपने पैत्रिक गांव डूडा पहुंची। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही कहा कि इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) से बात करुंगी। जिसने भी लापरवाही की है, जिनने अपराध किया है, उन्हें दण्डित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ेः गंदगी फैलाने पर पहले टोका, फिर रोका नहीं माना तो ठोकाः युवक ने चाय पीने के बाद डिस्पोजल सड़क पर फेंका तो लोगों ने कर दी पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल टीकमगढ़ जिले से लगे हुये जैन अतिशय क्षेत्र पपोरा में जैन समाज की संचालित गौशाला में पिछले दो-तीन माह में 200 से अधिक गायों की मौत हुई है। मामला उजागर न हो इसलिए गौशाला संचालकों ने मृत मवेशियों के शवों को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर रवन्ना के जंगल में फेंक दिया था। जंगल में जगह-जगह गायों के शव समूह के रूप में पड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़ेः ‘सॉरी मां’ मैं बिगड़ गया हूं, मुझे माफ कर देना…. तीन पत्ती गेम खेलने बीए के छात्र ने बैंक से लिया लोन, किस्त भरने के लिए बैंक ने दबाव बनाया तो लगाई फांसी 

मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मामले की लीपा पोती करने में लगा हुआ है। वहीं इस मामले में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने पैत्रिक गांव डूडा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसने अपराध किया है उन्हें दण्डित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus