अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर शिवराज मंत्रिमंडल को लेकर असंतुष्टि जताई है. मंत्रिमंडल में जातिगत संतुलन बिगड़े होने की बात लिखी. उमा भारती की नाराजगी के बीच दिल की बात जुबां पर आ गई. वो शिवराज मंत्रिमंडल में अपनों को जगह दिलाना चाहती हैं. उमा भारती के ट्वीट को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस से लोग बिके और करोड़ों में बीजेपी में चले गए. उनको मंत्रिमंडल में जगह देना BJP की मजबूरी थी.
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस का एक समूह हमारे साथ टूटकर आया. उसके सहारे हमने सरकार का गठन किया और मंत्रिमंडल बनाया. इस मंत्रिमंडल में जाति एवं क्षेत्र का संतुलन बिगड़ा हुआ है. लोधी समाज को लेकर दिए गए बयान पर उमा भारती ने एक साथ 10 ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वहां मैंने जो भाषण दिया उसका एक अंश सोशल मीडिया में आ रहा हैं. अखबारों में छप रहा हैं. उसके खंडन की ज़रूरत नहीं, क्योंकि मैंने ऐसा ही बोला है. मुझे भाजपा साइडलाइन नहीं करती. मेरी अपनी एक सीधी लाइन है और मैं उसी पर चलती हूं.
लेकिन मेरे भाषण के पहले के कुछ वाक्य बताना ज़रूरी हैं. इसलिये ट्वीट कर रही हूं. मैंने कहा कि पिछले 2018 के मध्यप्रदेश के विधानसभा के चुनावों में कुछ विधानसभा क्षेत्रों से मेरी सभा से पहले लोधी समाज से कुछ फ़ोन मेरे ऑफ़िस में आए थे की दीदी की सभा रद्द कर दीजिये. हम यहां के बीजेपी के उम्मीदवार से नाराज़ हैं. उसी के जवाब में मैंने उस दिन ऐसा बोला है.
यह बात मैंने सार्वजनिक तौर पर पहली बार नहीं बोली. आप याद करिये जब हम विधानसभा चुनाव हार गये और कॉंग्रेस का एक समूह हमारे साथ टूटकर आया एवं उसके सहारे हमने सरकार का गठन किया और मंत्रिमंडल बना. तब भी मैंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि इस मंत्रिमंडल में जाति एवं क्षेत्र का संतुलन बिगड़ा हुआ है. हिंदुत्व मेरी निष्ठा, भारत मेरा प्राण और संसार के सभी अभावग्रस्त लोग मेरे दिल में बसे हैं.
मोदी मेरे नेता, भाजपा मेरी पार्टी है. मैंने कभी भाजपा नहीं छोड़ी. मुझे निकाला गया था. तब मैंने अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते रहने के लिये राष्ट्रवादी विचार की धाराप्रवाह में ही अपना दल बनाया. फिर उस समय के भाजपा के अध्यक्ष नितिन जी के निमंत्रण पर जिसका मोदी जी ने भी समर्थन किया. भारतीय जनशक्ति का भाजपा में विलय करते हुए मैं भाजपा में वापस आ गई.
कांग्रेस को हमारे बीच में आने की ज़रूरत नहीं है. मुझे भाजपा साइडलाइन नहीं करती, मेरी अपनी एक सीधी लाइन है और मैं उसी पर चलती हूँ. स्वयं का मोक्ष एवं जगत का कल्याण. सूर्य की रोशनी, चंद्रमा की चाँदनी, हवा का झौंका, फूलों की सुगन्ध, नदी की तरंग और शक्कर की मिठास यह कभी साइडलाइन नहीं होते, क्योंकि यह अंदर बाहर सब तरफ़ रचे बसे होते हैं.
उमा भारती के ट्वीट को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोग बिके और करोड़ों में BJP में चले गए. कांग्रेस से गए हुए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह देना BJP की मजबूरी थी. जो लोग वाक़ई में काम करते थे बिके हुए लोगों के कारण उन्हें घर बैठा दिया गया. उमा भारती के मुताबिक़ भी उनके लोगों को मंत्रिमंडल में जगह देनी चाहिए. पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, फिलहाल उनको सुन लेनी चाहिए. अभी मंत्रिमंडल के काम और समीकरण दोनों ही पूरे बिगड़े हुए हैं. इनका पूरा मंत्रिमंडल बदलना चाहिए, लेकिन ये भी होने से रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक