राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने काली कमाई को जिस तरह सोने में तब्दील किया, उसे लेकर हर कोई आज तक हैरान है। इस बड़े घोटाला कांड के चर्चे पूरे देशभर में हुए। इस बीच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदेश में एक और ‘सौरभ शर्मा’ की एंट्री हो गई है, जिसके जरिए घोटाला और पोस्टिंग का खेल शुरू कर दिया गया है। 

‘पोस्टिंग के नाम पर बोली और नाकों की वसूली का बिछ रहा जाल’

उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग में एक और पोस्टिंग और वसूली घोटाले की पटकथा लिखी जा रही है। बघेल नाम का एक रिटायर्ड आरटीआई पूरे प्रदेश में पोस्टिंग के नाम पर बोली और नाकों की वसूली का जाल बिछा रहा है और सरकार खामोश है। परिवहन विभाग भ्रष्टाचार की सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है। लगता है अब भ्रष्टाचार परिवहन विभाग की कार्य संस्कृति बन चुका है। जहां पोस्टिंग योग्यता नहीं, जेब की गहराई तय करती है।’

‘पोस्टिंग-वसूली के खेल में शामिल मंत्री का स्टाफ’ 

सिंघार ने आरोप लगाया कि ‘अब परिवहन विभाग में फिर एक नया ‘सौरभ शर्मा’ जन्म ले चुका है। बताया जा रहा है कि इस खेल में मंत्री के स्टाफ वीरेंद्र तिवारी जिसकी कोई आधिकारिक पदस्थापना तक नहीं है, की सीधी संलिप्तता है। दोनों मिलकर पोस्टिंग और वसूली का कारोबार चला रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।’

सिंघार बोले- विभागों नए दलाल पैदा कर रही सरकार

उमंग सिंघार ने आगे कहा, ‘भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार अब विभागों में नए दलाल पैदा कर रही है। परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार की गाड़ी बिना ब्रेक के दौड़ रही है और सरकार सिर्फ़ ड्राइवर बदलने में लगी है। मध्यप्रदेश में अब सिस्टम नहीं, सौदेबाजी चल रही है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H