शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने BJP और आरएसएस पर आदिवासियों को हिंदू बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे हम सबको हिंदू बनाना चाहते हैं। अगर दम है तो उनकी पूजा बंद कर बताओ।

ईद की बधाई के साथ गैंगस्टर की फोटो: ‘Miss You King सलमान लाला’ का लगाया पोस्टर, पुलिस ने किया जब्त

उमंग सिंघार ने कहा, ‘मैंने कई बार यह बयान दिया है। मेरी स्पष्ट मान्यता है और आस्था है और यही आदिवासी समाज की भावना है। आदिवासी समाज की अपने रीति होती है, प्रकृति और रिवाज होते हैं। अगर आदिवासी समाज अपनी रीति, नीति, संस्कृति की बात करें तो बीजेपी को बुरा क्यों लगता है। इतिहास गवाह रहा है कि इस देश के मूल निवासी आदिवासी रहे हैं।’

पूर्व नेता प्रतिपक्ष की कोठी फिर सुर्ख़ियों में: नगर पालिका ने डॉ. गोविंद सिंह के बेटे, भाई समेत 10 लोगों को थमाए नोटिस, दुकान बंद कर भागे संचालक

उन्होंने आगे कहा कि ‘RSS हमें प्रकृति की पूजा से क्यों रुकना चाहती है? हम फसलों की पूजा करते हैं, पेड़-पौधों की पूजा करते हैं तो बीजेपी को क्या दिक्कत होती है? हम किसी धर्म का अनादर नहीं कर रहे। मैं हिंदू धर्म को मानता हूं लेकिन भाजपा अपने एजेंडे को चलाना चाहती है। बीजेपी का आदिवासी नेता नहीं है। आरएसएस में आज तक सरसंचालक नहीं बनाया। संविधान में परिभाषित किया गया है जो आदिकाल से वास कर रहे हैं वह आदिवासी हैं।’ 

सियासतः नेता प्रतिपक्ष के आदिवासी हिंदू नहीं बयान पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके बोले- आदिवासी आदिदेव महादेव के वंशज

सिंघार ने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ हमको हिंदू बनना चाहते हैं। हर समाज को अपने सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने और बचाने का धिकार है। कल मैंने आदिवासी समाज के कार्यक्रम में यह बयान दिया था। भाजपा हमेशा मुद्दों से भटकती है। आरएसएस को कहना चाहता हूं, बीजेपी को कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के आदिवासी के पास जाओ, समझाओ। दम है तो उनकी पूजा बंद कर कर बताओ।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H