शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में दल बदल का दौर जारी है। दो चरणों की वोटिंग के बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधानसभा प्रत्याशी रहे नेताओं से लेकर लोकसभा कैंडिडेट तक एक-एक कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डर की वजह से भाजपा झूठ फैला रही है। अफवाह फैलाने वाले शायद उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं हैं। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी।
उमंग सिंघार ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैंने सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा। जो लोग मेरे भाजपा में जाने को लेकर अनर्गल अफवाह उड़ा रहे हैं वे शायद अभी उमंग सिंघार के व्यक्तित्व से परिचित नहीं है। मैं सिद्धांतों की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा। भाजपा की मुझे पार्टी में लाने की आरजू अधूरी रहेगी। अफवाह उड़ाने वालों के लिए मैं बस यही कहूंगा कि दिल को बहलाने के लिए ये ख्याल भी अच्छा है गालिब।
उन्होंने आगे लिखा, जो डर गया वो बीजेपी में गया। मैं कांग्रेस का हूं और कांग्रेस का ही रहूंगा। जनता की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूँगा और जनता भी जानती हैं मैं आदिवासी हूं लड़ना जानता हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक