उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि किसान के घर से गोबर-खाद लेकर खेत जा रहा था। इस दौरान बच्चा काल की गाल में समा गया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला पाली थानांतर्गत ग्राम गिंजरी का है। जानकारी के मुताबिक, किसान के घर से गोबर खाद लेकर ट्रैक्टर ट्राली खेत जा रही थी। जिसमें गिंजरी निवासी, प्रिंस बैगा पिता बाबूलाल बैगा (10) बैठ गया था। इस दौरान ढाल पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में प्रिंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: सतना में शराबी ASI लाइन अटैच: ड्यूटी के दौरान नशे में धुत नजर आया था पुलिसकर्मी, TI को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां
वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: तंत्र मंत्र के नाम पर 40 लाख की ठगी: माता-पिता और भाई की मौत का डर दिखाकर ऐंठे नगदी-जेवरात, मास्टमाइंट समेत तीन गिरफ्तार, दो फरार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें