संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बल्कर और बोलेरो में भिड़ंत हो गई। इस घटना में छह लोगों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार अंत्येष्ठि में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से कटनी जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।
कटनी और उमरिया की सीमा पर स्थित महानदी पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक (बल्कर) ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। बोलेरो क्रमांक एमपी 65 टी 0860 छत्तीसगढ़ से कटनी जा रही थी। बल्कर क्रमांक एम पी 65 जेड सी 4507 कटनी से उमरिया की ओर जा रहा था।
ये भी पढ़ें: गुना में थार से कुचलकर हत्या का मामला: 14 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज, बीच बचाओ करने पहुंची मृतक की बेटियों से भी की थी हाथापाई
अनियंत्रित ट्रक की टक्कर के बाद बोलेरो में सवार 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मामूली चोटे आई है। यह सभी अपने रिश्तेदार का शव लेकर अंत्येष्टि के लिए कटनी जा रहे थे। वहीं घटना के बल्कर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी कटनी जिले की बड़वारा पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Bhind में अंडे के पैसे को लेकर भड़की चिंगारी: दुकानदार के चेहरे पर बदमाशों ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, शॉप जलकर खाक
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

