संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र (Sanjay Gandhi Thermal Power Station) जो पांच यूनिट 1340 मेगावाट की विद्युत पैदा कर देश को लाभान्वित करता है। बधुवार शाम विद्युत केंद्र के कर्मचारी और अधिकारियों के बच्चों के ऊपर शिक्षा का संकट आया है। इस पर बच्चों ने डीएवी स्कूल (DAV School) की मांग की है। मांग करने के लिए संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर के सामने बच्चों ने तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी कर धरना दिया। लेकिन बीके कलसिया ना तो घर से बाहर निकले और ना ही इनका ज्ञापन लिया।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर के सामने बैठे यह बच्चे शिक्षा का अधिकार मांग रहे हैं। इसमें विद्युत केंद्र के अधिकारी कर्मचारी महिलाएं बच्चे सभी शामिल हैं, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि विद्युत मंडल के हाई स्कूल के बंद होने के बाद आज यहां के लगभग 1000 छात्र और 24 शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। अधिकारी शिक्षा को लेकर क्या सोच रहे हैं।
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के आसपास डीएवी स्कूल खुल जाता है तो यहां के बच्चों का शिक्षा का स्तर आगे बढ़ेगा। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि उन शिक्षकों के परिवार का क्या होगा, जिन्होंने स्कूल को बंद कर दिया है। बच्चों ने संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कलासिया के घर के सामने बच्चे अपने अभिभावकों के साथ धरना देने पहुंचे और डीएवी स्कूल की मांग की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक