संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के इंदौर RTO कार्यालय में News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। उमरिया RTO कार्यालय में इसका बड़ा असर देखने को मिला है। जहां RTO ने सभी दलालों को बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: इंदौर RTO की दलाली दिखाने पर NEWS 24 टीम पर हमला, रिपोर्टर और कैमरामैन को बनाया बंधक
शनिवार को उमरिया में News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट करने की बात कही थी। लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही दलालों को बाहर कर दिया गया। बता दें कि आरटीओ रमा दुबे पूरे सप्ताह में सिर्फ एक दिन जबलपुर से उमरिया आती हैं। बाकी पूरे 6 दिनों तक यहां एजेंट्स का दबदबा रहता है।
यह भी पढ़ें: RTO के गुंडा दलालों पर होगा कड़ा एक्शन: NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमले की घटना पर CM डॉ. मोहन ने लिया संज्ञान, BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा- दोषी बख्शा नहीं जाएगा
गौरतलब है कि इंदौर में न्यूज़ 24 मध्यप्रदेश छतीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने दलालों के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी। इसका स्टिंग ऑपरेशन भी किया गया था। इसी से जुड़े कुछ मामले में जिम्मेदारों से बात करने पहुंची टीम पर वहां के दलालों और होमगार्ड जवान ने हमला कर दिया था। उन्हें पकड़कर बंधक बनाकर पीटा गया और कैमरे भी तोड़ दिए गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

