रोहित कश्यप, मुंगेली: LALLURAM.COM के जन सरोकार की खबर से मुंगेली जिले में निवासरत एक परिवार की अंधेरी दुनिया उजाले में बदलने वाली है. दरअसल मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के नवागांव जैत निवासी उमाशंकर की अंधेरी दुनिया की मार्मिक कहानी lalluram.com ने प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसमें बताया गया था कि उमाशंकर का परिवार कई पीढ़ियों से बिना बिजली के ही अंधेरे में गुजारा करते आ रहे हैं, जबकि घर के बाजू में ही बिजली का खंभा लगा हुआ है.

उमाशंकर और उनका परिवार 50 साल से भी अधिक समय से बिना घर में बिजली कनेक्शन के जीवन गुजार दिए. यानि डिजिटल युग मे लालटेन की दुनिया में उनका परिवार जीवन यापन चल रहा है. रात के अंधेरे में इस परिवार के लोग मिट्टी तेल से चिमनी जलाकर खाना खाते वक्त ही घर को रोशन कर पाते हैं, लेकिन केरोसिन की खरीदी भी अब महंगाई के जमाने में नही कर पा रहे हैं.

इसलिए बमुश्किल पांच 5-10 मिनट ही फल्लीतेल से ही घर को रोशन कर पा रहे हैं, वो भी सिर्फ खाना खाते समय।lalluram.com से बातचीत में उनके परिवार के लोगों ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने व बिजली बिल जमा करने में सक्षम नहीं होने की वजह से आज तक घर में बिजली का कनेक्शन लगवाने की जहमत नहीं उठा पाये.

इस परिवार की इकलौती बिटिया ने हुक्मरानों से lalluram.com के माध्यम से यह भी अपील की थी कि कम से कम जब उसकी शादी हो तो 3 दिन के लिए उनका बिजली से जगमगा उठे.

खबर प्रसारित होने के बाद कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने lalluram.com से बातचीत में कहा है कि इस परिवार के बारे में जानकारी मिली है. मैंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा है.

साथ ही सरकार की विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत उनके परिवार को आवश्यक लाभ पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है, ताकि सरकार की योजना अंतर्गत किन्ही कारणों से अगर उनके घर मे बिजली का कनेक्शन नहीं लगा है तो तत्काल लगाये जाने के निर्देश दिए हैं.

वहीं इधर कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने इस परिवार में बिजली कनेक्शन लगाने और उनके घर में आने वाले बिजली बिल अदा करने का बीड़ा उठाया है. यानी इस नेत्री के द्वारा बिजली बिल गोद लिया गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी ने बकायदा उमाशंकर के घर जाकर बिजली कनेक्शन नहीं लगे होने के सम्बंध में जानकारी ली.

उन्होंने उनके घर मे बिजली कनेक्शन लगवाने के साथ ही परिवार एव आसपास के लोगो की उपस्थिति में बिजली बिल गोद लेने का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने उमाशंकर के परिवार को राज्य सरकार की उन तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए ये लोग पात्रता रखते हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम को भी लेखनी चन्द्राकर ने फोन कर कहा कि उमाशंकर के घर में बिजली बिल कनेक्शन लगवाने और बिजली का बिल अदा करने का उनके द्वारा संकल्प लिया गया है.