बरेली. प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई थी. यहां बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से मिलने हत्याकांड के शूटर आए थे. मामले में पुलिस ने जेल के सिपाही और सब्जी उपलब्ध कराने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्कार कर लिया है.
दरअसल, एसटीएफ को एक इनपुट मिला था. जिसमें एसएसपी अखिलेश चौरसिया की टीम ने शूटरों की अवैध तरीके से मुलाकात कराने वाले जेल के सिपाही शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी मुहैया कराने वाले नन्हें को गिरफ्तार कर लिया. जिसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- रूसी दुल्हन देशी अंदाज में मनाएंगी होली, बाजार की तंग गालियों में गुलाल खरीदने निकली वेरोनिका
साथ ही अशरफ से जेल में मुलाकात करने वाले गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. इनमें अशरफ का साला सद्दाम और उसका साथी लल्ला गद्दी भी शामिल है. एसएसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है. पुलिस के मुताबिक जेल में अशरफ को उसके करीबियों और रिश्तेदारों से बिना पर्ची के मिलाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: भोजपुरी सुपर स्टार Pawan Singh पर हमला, भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बताया जा रहा है कि एक पर्ची और एक आधार कार्ड पर कई लोगों को मिलाया जाता था. मुलाकात भी सामान्य बंदियों के नियत स्थान पर न होकर अशरफ की बैरक या अन्य स्थान पर होती थी. गिरफ्तार किए गए सिपाही शिवहरि अवस्थी और अशरफ के साले सद्दाम से बातचीत का रिकॉर्ड भी मिला है.
इसे भी पढ़ें- CM Bal Seva Yojna : कोरोना प्रभावित बच्चों को सरकार का तोहफा, फ्री लैपटॉप के साथ हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक