कोरबा। नजदीकी रिश्ते को कलंकित करने वाले बड़े पिता को कोरबा की सीएसईबी पुलिस ने दुष्कर्म और पास्को एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने और पुलिस में अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. साइबर सेल की सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बेटियों को बचाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. इस विचार को मजबूती देने की कोशिश भी की जा रही है. सामाजिक क्षेत्र में बेटियों के महत्व को परिभाषित करने में कई संस्थाएं जुटी हुई है. इस सबके बावजूद अलग-अलग मौकों पर होने वाले अपराध लोगों की घृणित मानसिकता को उजागर कर रहे हैं.

अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को कोरबा की सीएसईबी पुलिस चौकी ने गिरफ्तार किया है, जिस भतीजी के साथ आरोपी ने इस कृत्य को अंजाम दिया, परिजनों ने उसकी जिम्मेदारी इसी व्यक्ति पर सौपी थी. सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साब ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा है. साइबर सेल के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी की गई है.

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पीड़िता के पिता की मौत के बाद बच्चों के संरक्षण की जिम्मेदारी बड़े पिता को दी गई थी. उसके द्वारा जिस तरह का कर्म किया गया है, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला