रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब दोनों सड़क पार कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

दरअसल, पूरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट की है. जहां खालीसहाट की रहने वाली शायरा बानो और शायदा राना बाजार आई थी. काम निपटाने के बाद दोनों दोपहर बाद पैदल ही घर जा रही थीं. इसी बीच रायबरेली-बांदा नेशनल हाईवे पर राना नगर के पास शहर से लालगंज की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.

इसे भी पढ़ें- निकाय चुनाव में OBC आरक्षण का मामला, आज आ सकता है हाईकोर्ट का फैसला

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शायरा बानो को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि घायल शायदा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव पहुंचे झांसी, जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह से की मुलाकात, कहा- BJP ने कर दी है न्याय व्यवस्था खत्म

हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग रहा था कि राजघाट के पास लोगों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंचकर ड्राइवर को बचा लिया. कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-