दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। डिंडौरी में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढे़ं : MP में देश विरोधी नारे लगने पर BJP विधायक का बयान, कहा- मां का दूध पिया है तो कुछ दिन तालिबान में गुजारे

हादसा जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे के ददरगांव के घाट में हुआ। दो युवक बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बाइक सहित दोनों युवक खाई में गिर गए। हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इसे भी पढे़ं : वैक्सिनेशन महाअभियान को लेकर CM शिवराज ने बुलाई अहम बैठक, दूसरे चरण को लेकर मंत्रियों समेत अधिकारियों से की चर्चा