रायबरेली. लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow-Prayagraj Highway) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
मिल एरिया थाना टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे का इलाज जारी है. ये घटना सुयश रेस्टोरेंट के पास लखनऊ हाईवे पर हुई.
इसे भी पढ़ें : ‘खूनी हाइवे’ में बिछ गई 100 लाशेंः यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई वाहनों के बीच भिड़ंत, मची चीख-पुकार, हादसे से थर्रा उठा इलाका
वीडियो आया सामने
घटना के बाद इसका वीडिया सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक किस तरह गाड़ी चला रहा है. वह लोगों से बचने के चक्कर में भागने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान कार के सामने आए लोग भी जैसे-तैसे बचे. कार को अनियंत्रित स्पीड से आता देख लोग साइड हो गए. वहीं वीडियो में दिख रहा है कि कार इतनी स्पीड में थी की उसका दरवाजा भी खुल गया और चालक ऐसे ही भाग रहा था. हालांकि जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे दबोच लिया है.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें