Under-19 Women’s Cricket World Cup: रायपुर. अंडर-19 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली. इंडिया टीम ने पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस वर्ल्ड कप में रायपुर की आकांक्षा सत्यवंशी ने खिलाड़ियों को फिट रखने में अहम भूमिका निभाई. भारत की महिला खिलाड़ियों की टीम में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और फिजियो एक्सपर्ट काम किया. उन्होंने तैयारी को जीत की बड़ी वजह बताई.

टीम को फिट रखना, खिलाड़ियों के सेहत का ख्याल रखना आकांक्षा के जिम्मे ही था. आकांक्षा ने अपना काम बखूबी संभाला. आकांक्षा ने बताया कि टीम की प्लेयर शेफाली और ऋचा को छोड़कर बाकी सभी लड़कियां पहली बार बाहर ट्रैवल कर रही थी. हमें यही समझाया जाता था कि जैसे इंडिया के हर मैदान में दम दिखाया है यहां भी दिखाना है. किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी न हो, इसका हम ध्यान रखते थे.

तैयारी को बताई जीत की बड़ी वजह

आकांक्षा ने करीब से भारत की अंडर-19 विमेंस क्रिकेट टीम को देखा है. उन्होंने भारत की जीत के पीछे की वजह बताते कहा कि हमारी तैयारी ही जीत के पीछे की बड़ी वजह है. यहां लड़कियां काफी छोटी उम्र से क्रिकेट खेलती हैं. बीसीसीआई का फोकस भी होता है. लगातार तैयारी से स्किल बढ़िया होती है. इस वजह से इंडिया टॉप पर है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING: खनिज विभाग के अधिकारियों के अलावा दो अन्य आरोपियों को ED ने कोर्ट में किया पेश, फिर से मांग सकती है रिमांड..

नागपुर-बिलासपुर Vande Bharat Express पर 5वीं बार पत्थरबाजी : बच्चों ने मारा पत्थर, ट्रेन का टूटा कांच… 6 बच्चे हिरासत में

झगड़े में गुस्साई पत्नी ने पति की जीभ काटी, आए 15 टांके

CG NEWS : जंगल में लकड़ी बीनने गए थे पति-पत्नी, जंगली सूअर के लिए बिछाया बम ब्लास्ट होने से महिला गंभीर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते भावुक हुए रविंद्र चौबे, कहा- केवल शास्त्रों में ही पाते हैं ऐसी यात्राओं का उल्लेख…