स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ये मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह-सुबह 6.30 बजे से शुरू हो जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी. जीतने वाली टीम वर्ल्ड चैंपियन बना जाएगी.
टूर्नामेंट में भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का कोई जवाब नहीं रहा है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सबकुछ सुपरहिट रहा है. अपने ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने सभी मैच जीते, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को भी हराया, क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराया और फिर सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक एकतरफा मुकाबले जीते हैं.
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें, तो इस टीम ने भी शानदार खेल दिखाया है. टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जरूर भारतीय टीम से इसे शिकस्त मिली है. लेकिन फिर इसके बाद इस टीम ने लगातार दमदार खेल का प्रदर्शन किया है. क्वार्टरफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया. जिसमें इनके फिरकी गेंदबाज का अहम रोल रहा और फिर सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल में सीट पक्की की है.
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने हो चुकी हैं. जहां भारतीय टीम ने एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रिलिया को 100 रन के अंतर से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 328 रन का टारगेट रखा था. कप्तान पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. तो वहीं शिवम मावी और कमलेश नागरकोटि ने दमदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था और अब फाइनल मुकाबले में भी इस टीम से कुछ ऐसे ही खेल की उम्मीद रहेगी.
मैच में मौसम का हाल
मुकाबला टौरंगा के बे ओवल में खेला जाएगा. जहां से खबर ये है कि मुकाबले के दौरान मौसम एकदम साफ रहने वाला है. मैच में किसी भी तरह की दिक्कत की संभावना बहुत कम है. पिच बल्लेबाजों की मुफीद बताई जा रही है.
जानिए अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास
अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम ने 3-3 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम साल 2000, 2008 और 2012 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 1988, 2002, 2010 में चैंपियन बन चुकी है. भारतीय टीम ने पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. जहां युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच बने थे. इसके बाद 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियन बने और फिर उन्मुक्त चंद की कप्तानी में खिताब जीता और अब एक बार फिर से साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के कगार पर है. अब देखना ये कि टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है. क्योंकि एक जीत इतिहास बना देगी, एक जीत वर्ल्ड चैंपियन बना देगी.