अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब व्यापार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से देशी मसाला शराब बेचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली, भाटापारा ग्रामीण और चौकी करहीबाजार की संयुक्त टीमों द्वारा की गई।

बता दें कि पुलिस ने ग्राम बिटकुली, करहीबाजार, गैतरा और दतरेंगा में घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपियों के पास से कुल ₹32,480 मूल्य की 258 पाव देशी मसाला/अंग्रेजी गोवा शराब और 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसके अलावा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोक्ष वर्मा उर्फ साहिल (19 वर्ष) ग्राम गैतरा, करण धृतलहरे (70 वर्ष) ग्राम बिटकुली, ओमन सेन उर्फ सोनू (27 वर्ष) ग्राम करहीबाजार, साहिल वर्मा (20 वर्ष) ग्राम लटुवा और गोविंद साहू उर्फ गांधी (18 वर्ष) ग्राम दतरेंगा शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी, ताकि अवैध शराब के व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में विश्वास कायम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H