नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है. ट्विटर ने शनिवार को कहा कि कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की पीड़िता बच्ची के परिवार की तरफ़ से तस्वीरें उपयोग करने से संबंधित सहमति पत्र सौंपे जाने के बाद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बहाल किया गया है. राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बहाल होने पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें गांधी रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ़ गरजते दिखे हैं. वीडियो शेयर करते हुए श्रीनिवास बीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. सावरकर के वंशजों के दवाब में ट्विटर ने इस बार ‘गांधी’ के वंशजों से पंगा लिया था, नतीजा सबके सामने है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
राहुल गांधी का वीडियो दिसंबर 2019 का है, जब वो कांग्रेस की ‘भारत बचाओ’ रैली में रामलीला मैदान में बोल रहे थे. वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा, लेकिन माफ़ी नहीं मांगूंगा और न कोई कांग्रेस वाला माफ़ी मांगेगा.
देखिए वीडियो-
सावरकर के वंशजों के दवाब में
ट्विटर ने इस बार 'गांधी' के वंशजों
से पंगा लिया था,नतीजा सबके सामने है…! pic.twitter.com/40eyRK7jUz
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 14, 2021
बता दें कि जिस ट्वीट के लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया गया था, उस ट्वीट को न तो राहुल गांधी ने और न ही पार्टी के किसी और नेता ने डिलीट किया है. दरअसल, राहुल गांधी कुछ समय पहले दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या पीड़ित 9 साल की बच्ची के माता-पिता से मिले और उन्होंने उनकी तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थी. इस ट्वीट को साझा करने के लिए ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कई नेताओं का ट्विटर ब्लॉक कर दिया.
- फैंस की शर्मनाक हरकत: मैच के दौरान केएल राहुल पर फेंके गए शराब के ढक्कन, विराट कोहली ने दिया ऐसा रिप्लाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक