नई दिल्ली। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. कोरोना के समय इसे बंद कर दिया गया था. अब इसे दोबारा शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब यात्रा की इस लिस्ट में अयोध्या भी शामिल होगा. इसके साथ ही ईसाइयों का एक चर्च भी लोगों की भारी मांग पर जोड़ा जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि करीब एक हजार तीर्थ यात्रियों के साथ पहला जत्था 3 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होगा. बता दें कि पिछले महीने दिल्ली कैबिनेट में अयोध्या को मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में शामिल करने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूर किया गया था.

AAP का मिशन पंजाब : केजरीवाल पहुंचे मोगा, 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने का किया ऐलान

 

सीएम केजरीवाल ने आने वाले वक्त में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने पर और ज्यादा ट्रेनें चलाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को रामलला के निःशुल्क दर्शन कराए जाएंगे. दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया कि योजना के तहत पहली ट्रेन 1000 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर 3 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या समेत विभिन्न जगहों की तीर्थयात्रा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं. तीर्थयात्रियों को अन्य स्थानों के लिए तैयारी पूरी होने के बाद भेजा जाएगा.

भारत के ‘वीरों’ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, कैप्टन अभिनंदन को वीरता पुरस्कार, गिराया था पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान

 

गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत दिल्ली सरकार पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार और तिरुपति जैसे स्थानों सहित 13 सर्किटों में पूरी तीर्थयात्रा का खर्च वहन करती है. हर यात्री के साथ 21 या अधिक आयु का एक शख्स साथ जा सकता है. सरकार उसका खर्च भी उठाती है.