कपिल शर्मा, हरदा। सीएमएचओ की टीम ने सोमवार को एक मेडिकल की आड़ में चल रहे अवैध क्लीनिक सील किया। चांडक चौराहे स्थित मिश्रा मेडिकल के ऊपर अवैध रूप से एक क्लीनिक संचालित हो रहा था। इसकी सूचना सीएमएचओ को मिलते ही सीएमएचओ अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां एक युवती को बॉटल चढ़ा रही थी। सीएमएचओ ने पंचनामा बनाकर क्लीनिक सील कर दिया।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: भोपाल फैमिली सुसाइड मामले को विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस, रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग
झोलाछाप डॉक्टर चांडक चौराहे के पास मिश्रा मेडिकल के ऊपर अपना अवैध क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। सूचना मिलने पर सीएमएचओ ने टीम बना कर छापेमार कार्रवाई करते हुए एक मरीज को इलाज करवाते हुए पकड़ा।
इसे भी पढ़ेः OBC आंदोलनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्जः जातिगत जनगणना और शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण की मांग पर कर रहे थे प्रदर्शन
हरदा सीएमएचओ सुधीर जैसानी ने बताया कि लोगों से शिकायत मिली थी कि मिश्रा मेडिकल के ऊपर एक अनक्वालिफाइड डॉक्टर (झोलाछाप डॉक्टर) जेके दुबे अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा है। इस पर कार्य की गई। इस दौरान यहा पर एक युवती को आयरन सुक्लूज का इंजेक्शन चढ़ रहा था। कुछ इंजेक्शन और बॉटल पड़े हुए थे। क्लिनिक के ऊपर भी एक कमरा बन हुआ था, जिसमें दो पलंग लगे हुए थे। सीएमएचओ ने फर्जी डॉक्टर के ऊपर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की बात कही। डॉ. के साथ मेडिकल संचालक भी मिला हुआ है। फिलहाल अवैध क्लीनिक का पंचनामा बनाकर सील कर दिया गया है।