प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. सांसद अभिषेक सिंह आज एक दिन के प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. जहां उन्होंने सकरी नदी के पुर्नजीवन के लिए पहले चरण के कार्य का शुभारंभ किया. दरअसल सृजन योजना के अंतर्गत नदी को फिर से प्रवाहित और स्वच्छ बनाने के लिए 18 फरवरी से ही सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया था. सर्वे पूरा होने के बाद आज से जमीनी कार्य श्रमदान से शुरू हुआ.सांसद अभिषेक सिंह ने भी श्रमदान किया.उनके साथ विधायक आशोक साहू,कलेक्टर और एसपी समेत बड़ी संख्या में आम लोगों ने श्रमदान में हिस्सा लिया.

खतरे में सकरी का अस्तित्व

पहले चरण में 5 करोड़ की लागत से 28 गांवों में नदी को पुर्नजीवित करने योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायगा. सकरी वर्षों पहले प्रवाहित नदी थी जो ग्राम दुरदूरी से लेकर जिले के बाहर शिवनाथ नदी तक मिलने तक लगभग 90 किमी प्रवाहित होती थी.लेकिन लगातार वृक्षों की कटाई, बोर खनन और कम बारिश के कारण नदी का अस्तित्व खतरे में आ गया है.

IIT कानपुर की टीम ने किया है सर्वे

जिला प्रशासन ने आईआईटी कानपुर से नदी का ड्रोन पद्धति से सर्वे कराया है .सर्वे के बाद कुल 90 किमी के दायरे में से 37 किमी को पहले चरण में किया जायेगा.जिसकी शुरुआत आज अभिषेक सिंह ने की.उद्गम से लेकर जिले के बाहर शिवनाथ नदी तक पौधे लगाने से लेकर स्टाप डेम का भी निर्माण किया जायेगा.