रायपुर. प्रदेश में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया. राजधानी में चुनावी ड्यूटी में आए जवानों को ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में लगभग 150 जवानों को एमएम फन सिटी ले जाया गया. बुधवार को सभी जवानों को पुलिस लाइन से जवानों को वाहन के द्वारा भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में यह सराहनीय कार्य किया गया.

राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सुरक्षा के लिए बस्तर बटालियन से जवानों का दल आया हुआ था. सभी जवानों को फन सिटी घुमाने के बाद उनके ड्युटी स्थल के लिए रवाना कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक जवानों के घूमने बागने के साथ खाने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई है.

वहीं फन सिटी के लिए घूमने के लिए निकले जवानों के चेहरों पर रौनक देखी गई. दूसरे चरण का शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा जवानों के कार्य की सरहाना की गई.