प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग को इन दिनों टू व्हीलर पार्किंग बना दिया गया है. यहां टू-व्हीलर खड़ी कर कार का चार्ज वसूला जा रहा है. अब सवाल ये है कि ये पूरा खेल किसके संरक्षण में चल रहा है ? सवाल ये भी है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में अलग से कमर्शियल की टीम मौजूद है. तो क्या वो टीम रायपुर रेलवे स्टेशन के इस पार्किंग में नजर डालने कभी नहीं आती ? या ये सब पूरा खेल आशीर्वाद में चल रहा है.

शुक्रवार को यहां टू-व्हीलर पार्क करने वाले एक यात्री के साथ जमकर गाली-गलौच हुई और पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने यात्री को गाड़ी तोड़ देने तक की धमकी दी. उक्त यात्री ने इसकी लिखित शिकायत भी रायपुर रेलवे स्टेशन के कमर्शियल अधिकारियों से की.

इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम की टीम खुद पार्किंग में पहुंची और पूरा हाल जाना तो पाया की कार पार्किंग में बड़ी संख्या में टू-व्हीलर खड़ी की जा रही है और सभी से 20-20 रुपए वसूले जा रहे है. लल्लूराम डॉट ने खुद यहां गाड़ी खड़ी कर ये जानने की कोशिश की कि क्या सच में पार्किंग ठेकेदार 20 रुपए ले रहा है ?

आप भी देखें ये पूरा वीडियो