कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में पीएम मोदी के सामने झुकने का आरोप लगाया है. राहुल ने 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी की मजबूती याद दिलाते हुए कहा कि आज मोदी ‘यस सर’ कहकर सरेंडर कर देते हैं. देखें राहुल गांधी का वीडियो. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर भारी टैरिफ लगाने और रूसी तेल खरीद कम करने के बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने मोदी पर अमेरिकी दबाव में ‘‘सरेंडर’’ करने का आरोप लगाया और उनकी नेतृत्व शैली की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की है. राहुल ने X पर ‘फर्क समझो सर जी’ कैप्शन के साथ 3 जून का वीडियो शेयर किया।
राहुल ने कहा- मोदी ट्रम्प के आगे सरेंडर हो जाते हैं, लेकिन इंदिरा ने अमेरिका को झुकाया था। आपको वह समय याद होगा जब फोन कॉल नहीं था, सातवां फ्लीट आया था। 1971 के युद्ध में अमेरिका ने अपने एयरक्राफ्ट कैरियर और हथियार भेजे थे। तब इंदिरा गांधी जी ने कहा था, ‘मुझे जो करना है, मैं करूंगी।
राहुल गांधी की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें ट्रंप ने हाउस GOP मेंबर रिट्रीट में दावा किया था कि पीएम मोदी उनसे मिलने के इच्छुक थे. ट्रंप ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए. ‘सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?’ हां.’’ट्रंप ने भारत पर लगे भारी टैरिफ का भी जिक्र किया और कहा कि नई दिल्ली अब ‘‘बहुत ज्यादा टैरिफ’’ चुका रही है, क्योंकि उसने रूसी तेल की खरीद ‘‘काफी कम’’ कर दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक दिन पहले मंगलवार को कहा था कि पीएम मोदी उनसे ज्यादा खुश नहीं हैं, क्योंकि वॉशिंगटन ने रूसी तेल खरीदने की वजह से दिल्ली पर 50% टैरिफ लगाया है। ट्रम्प ने यह भी कहा- पीएम मोदी खुद मुझसे मिलने आए थे। वह मेरे पास आए और बोले- सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? और मैंने कहा- हां।
राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका कैप्शन था – “फर्क समझिए सरजी”. वीडियो में राहुल ने बीजेपी-आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा, “मैं इन बीजेपी-आरएसएस वालों को अच्छे से जानता हूं. थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा धक्का दो तो डर के मारे भाग जाते हैं.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


