संजीव शर्मा, कोंडागांव। नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने बरोजगार युवाओं से 5 लाख से अधिक की ठगी की है। ठग रायपुर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोंडागांव में सात बेरोजगारों युवाओं से लोक यांत्रिकी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने पांच लाख 14 हजार ठग लिए। आरोपी माफीद बैग निवासी रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल 30 सितंबर 2024 को प्रार्थी डिकेश कोर्राम पिता सुखलाल कोर्राम उम्र 28 वर्ष ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जुलाई 2024 को एक व्यक्ति मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम माफिद बेग पिता मुस्ताकीम बेग निवासी रायपुर का रहने वाला बताया। उसने अपने आप को लोक यांत्रिकी विभाग का बड़ा बाबू बताया। मंत्रालय में अच्छी जान पहचान की बात कही और लोक यांत्रिकी विभाग में गुप्त रूप से नौकरी लगा देने कि बात बोला।

माफिद बेग की बातों में आकर प्रार्थी डिकेश कोर्राम ने 45 हजार रुपए दे दिया। उसके अलावा अन्य साथी राजू राम कोर्राम पिता धनीराम कोर्राम निवासी बाखरा से 42500 रुपए , अमरजीत नेताम पिता आयतुराम नेताम निवासी आलवाड़ से 123000 रुपए, संतोष सोढ़ी पिता महावीर सोढ़ी निवासी चिखलपुटी से 149200 रुपए, वीरेंद्र कुमार पिता जमुराम नाग निवासी चिखलपुटी से 74000 रुपए, हीरासिंह मरकाम पिता सोमारू राम मरकाम निवासी चिखलपुटी से 51500 रुपए, योगेन्द्र नाग पिता पुरनसिंग नाग निवासी करन्डी से 56000 रुपए कुल 5,14,200 रुपए ठग लिए। इस पर थाना कोंडागांव में 284/2024 धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश शुरू की। आरोपी माफिद बेग उम्र 36 वर्ष निवासी वृन्दावन कॉलोनी खम्हारडीह रायपुर को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। उसने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बताया है। मामले में पुलिस का कहना अभी विवचेना जारी है और लोग भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।