लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरामी गांव के जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भूषण नेताम (उम्र 55 वर्ष) निवासी अरजपुरी गांव, मन्चुवा थाना क्षेत्र के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी या आरोपियों ने भूषण नेताम पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गुरामी गांव के जंगल में फेंक दिया गया। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H