शिवम मिश्रा, रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई. बैठक में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई.

2 प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक को लेकर जानकारी दी कि आज की बैठक में 2 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई है. नक्सलवाद के खिलाफ जो लड़ी जा रही लड़ाई को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई कि किस तरह से लोगों का विश्वास जीतना है. गांव-गांव तक विकास पहुंचाने को लेकर वृस्तित चर्चा हुई है. सीएम ने दोहराया कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. संकल्प अवश्य पूरा होगा. सुरक्षा बल के जवान बहुत मुश्तैदी से लड़ाई लड़ रहे हैं.

बैठक में कौन-कौन रहा शामिल? 

बैठक में सीएम के अलावा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.