मनोज यादव, कोरबा. जिले से पुलिस कर्मी की दंबगई सामने आई है. जहां पुलिस कर्मी ने शादी से लौट रहे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट की. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो कानून के रखवाले ने धमकी भी दी और उसने यहां तक कह दिया जाओ जिससे शिकायत करना है कर लो. हालांकि पीड़ित ने लिखित में शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि, वीरेंद्र खरे निवासी गेवरा प्रोजेक्ट ऊर्जा नगर कॉलोनी के साथ पुलिस कर्मी ने जमकर मारपीट कर जातिसूचक गाली- गलौज दिया है. पीड़ित के अनुसार बीती रात वह शादी समारोह से पैदल फोन पर बात करते हुए आ रहा था. इसी दौरान पुलिस कर्मी ने रोका और अपशब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज की. हालांकि जब उसने पुलिस कर्मी से शादी से लौटने की बात बताई तो वह भड़क गया और धक्का मुक्की कर थप्पड़ जड़ दिया.
इतना ही पुलिसकर्मी ने पीड़ित के मोबाइल को भी जब्त करने की धमकी दी. हालांकि उसके बाद भी युवक ने समझाने की कोशिश की. उसके बाद भी पुलिस कर्मी नहीं समझा. वहीं जब युवक घर जाने लगा तो फिर से उसे दौड़ाया, जिससे युवक गिर गया और पैर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी फोन कर अपने बड़े भाई को दी तो वह अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचकर वीरेंद्र को अस्पताल में एडमिट कराया.
वहीं घटना के बाद पीड़िते के बड़े भाई ने जब इस मामले की जानकारी निकाली तो पता चला कि, एसआई मनोज मिश्रा ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि जब पीड़ित के भाई ने मनोज मिश्रा से फोन पर बातचीत की तो मारपीट नहीं करने की बात कही. जिसके बाद भी पीड़ित के भाई ने अस्पताल आने कहा. पीड़ित के बड़े भाई द्वारा अस्पताल बुलाने पर SI मनोज मिश्रा के साथ आरक्षक अभिजीत भी पहुंचा. जहां परिजनों ने कहा आपने ठीक नहीं किया. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी को लिखित तौर पर दिया जाएगा. तब मनोज मिश्रा व आरक्षक ने धमकी देते हुए कहा जिससे शिकायत करना है कर लो.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें