निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बड़े गोलमाल करने की तैयारी की जा रही थी। स्व सहायता समूह की महिलाएं बच्चों के यूनिफॉर्म बनाने के बजाय बाहर से मंगवा कर इसे स्कूलों में सप्लाई करने वाली थी। इस बात की भनक लगते ही जिला पंचायत की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूनिफार्म को जब्त कर लिया है।
मर्सडीज खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट: उज्जैन के एकाग्र विक्रमोत्सव आयोजन में मिल रहा शानदार ऑफर, जानिए और क्या है खास
दरअसल सरकारी स्कूलों में स्व सहायता समूह की महिलाएं यूनिफॉर्म बनाकर सप्लाई करती थी। लेकिन इस बार यह सूचना मिली कि महिलाएं खुद इसे न बनाकर बाहर से इसे मंगवाकर स्कूलों में सप्लाई करने वाली थीं। गोपनीय सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ पवार विजय नवजीवन ने गोपालगंज और छुई में स्वसहायता के ठिकानों पर कार्रवाई की। जब्त यूनिफार्म के बोरों को जनपद कार्यालय में रखकर सील बंद कर दिया गया है।
मामी के इश्क में हत्यारा बना भांजा: मामा को उतारा मौत के घाट, पति की हत्या में महिला ने भी दिया साथ
बता दें कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त करने के लिए उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें प्राइमरी और मिडिल क्लास के बच्चों के गणवेश बनाने का कार्य सौंपा गया है। लेकिन यूनिफॉर्म में इस तरह की गड़बड़ी होने से प्रशासन सतर्क हो गया है।