शब्बीर अहमद, भोपाल। यूनिहोम्स प्रोजेक्ट ( Unihomes project ) के बिल्डर सुमित खनेजा (builder Sumit Khaneja) को दिल्ली से गिरफ्तार ( Builder Sumit Khaneja arrested) किया है। कोलार पुलिस ने आरोपी बिल्डर सुमित खनेजा को गिरफ्तार किया। बिल्डर सुमित खनेजा पर फ्लैट दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला दर्ज है। आरोप पिछले चार साल से फरारी काट रहा था। राजधानी भोपाल की कोलार पुलिस ने रविवार को देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली की कंपनी यूनिटेक कंपनी (Unitech Company) ने 2010 में भोपाल के बैरागढ़ चीचली में 23 एकड़ जमीन पर यूनिहोम्स नाम से अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट (Affordable Housing Project) लांच किया था। यूनिटेक ने कोलाज ग्रुप ( collage group) के साथ मिलकर एसवीएस बिल्डकॉन नाम से ज्वाइंट वेंचर कयूनिटेक ने राजधानी में करीब 500 फ्लैट्स के लिए एडवांस पैसा लेकर बुकिंग की थी।
बिल्डर सुमित खनेजा ने 2 बीएचके के लिए 26 लाख 31 हजार और 3- बीएचके के लिए 35 लाख 89 हजार रुपए के हिसाब से बुकिंग का अनुबंध किया था। बिल्डर ने बैरागढ़ चीचली में फ्लैट, दुकान देने का झांसा देकर करीब एक हजार लोगों से 100 करोड़ रुपए ले लिए थे। इसके बाद ठगी करके फरार हो गया था। ठगी का पता चलते ही पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराया था।
बिल्डरों पर 10 हजार का इनाम
मामले में पुलिस दो FIR दर्ज की है। एक FIR पर हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश भी दिए थे। कांड को अंजाम देने के बाद सीईओ एसके अरोड़ा समेत बिल्डर खनेजा ब्रदर्स यानी सुमित खनेजा और अमित खनेजा फरार हो गया था। भोपाल से पुलिस की एक टीम तीनों की तलाश में दिल्ली गई लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने तीनों पर दस-दस हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक