विक्रम शाह ठाकुर. कुम्हारी. बीती रात बिन मौसम हुई बारिश में ही सवा दो लाख रूपये से नवनिर्मित योगा स्ट्रीट भरभराकर गिर गया. भाजपाईयों ने इस मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की है. दरअसल कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में एक नया योगा स्ट्रीट बनाया गया है. यह स्ट्रीट एल्डरमैन निधि से बनाया गया है. इसके निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार देवेन्द्र साहू द्वारा ली गई थी.

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका को पहले से पता था कि योगा स्ट्रीट बनाने में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. निर्माण के दौरान गुणवत्ता से जमकर खिलवाड़ किया जा रहा था. इस मामले के बाद वार्डवासियों में जमकर आक्रोश है. वार्डवासियों का कहना है कि यदि सुबह के वक्त यह योगा स्ट्रीट भरभराकर गिर जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. सुबह-सुबह इस गार्डन में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी इस योगा स्ट्रीट के पास वॉकिंग करते हैं.

आक्रोशित भाजपाईयों ने ठेकेदार और नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. भाजपाईयों ने कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि घटिया निर्माण की जानकारी के बावजूद नगर पालिका अधिकारी ने यह स्ट्रीट बनने दी है. ठेकेदार और पालिका की इस मामले में संलिप्तता साफ़ दिखाई देती है.