अनिल मालवीय, सीहोर। किसानों की समस्या सुनते ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए. शनिवार दोपहर जब वे भोपाल-इंदौर हाईवे से गुजर रहे थे, तो इछावर जोड़ पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसी दौरान बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंचे और मंत्री से सीधे अपनी परेशानियां साझा कीं.

READ MORE: मध्यप्रदेश ने सौर ऊर्जा भंडारण में रचा नया इतिहास: मुरैना प्रोजेक्ट में देशभर की सबसे कम दर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

किसानों ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार खराब मौसम और अन्य कारणों से उनकी सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो रही हैं. कई किसानों ने कहा कि खेतों में खड़ी फसलें सूख गई हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों ने कृषि मंत्री से गुहार लगाई कि सरकार तुरंत सर्वे कराए और उन्हें मुआवजा व फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए.

READ MORE: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई: मध्यप्रदेश में 23 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द, इस वजह से पहले भी 15 पार्टियों पर गिर चुकी गाज

किसानों की व्यथा सुनते ही शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर ही सीहोर कलेक्टर को फोन लगाया और सख्त निर्देश दिए कि जिले में खराब हो रही सोयाबीन की फसलों का तुरंत सर्वे कराया जाए. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी किसान को बीमा योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H