रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर स्थित रामकी प्लांट में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 टन कचरा 12 सील बंद कंटेनरों में लाया गया है। इन कंटेनरों को प्लांट में सुरक्षित खड़ा किया गया है। प्रशासन ने प्लांट के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की है।
पथराव और पुलिस पर मिर्ची फेंकना
कल महिलाओं द्वारा पुलिस पर पथराव और मिर्ची डालने की घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने महिला पुलिस अधिकारियों को तारपुरा क्षेत्र में तैनात किया है, जो निगरानी कर रही हैं। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
कंटेनरों को लेकर फैली अफवाह
आज सुबह एक अफवाह उड़ी कि रामकी प्लांट से एक कंटेनर गायब हो गया है। इस अफवाह के फैलने से प्रशासन अलर्ट हो गया। स्थिति स्पष्ट करने के लिए एसडीएम प्रमोद गुर्जर और तहसीलदार ने भाजपा, कांग्रेस और समाजसेवियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्लांट का दौरा कराया।
कंटेनर सुरक्षित और सील बंद
प्लांट में कंटेनरों की जांच करवाई गई। सभी कंटेनर सील बंद पाए गए। सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए, जिससे पुष्टि हुई कि कंटेनर यथावत हैं। डॉक्टर हेमंत हिरोले ने कहा, “हमने कंटेनरों की जांच की और सभी नंबर क्रम में हैं। कोई भी कंटेनर गायब नहीं है।” प्लांट का दौरा करने वाले जनप्रतिनिधियों में संदीप रघुवंशी, लालू शर्मा, हेमंत हिरोले और बंशी वर्मा शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अफवाहें निराधार हैं।
एसडीएम ने की अपील
एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने कहा, ‘व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही गलत जानकारी से बचें। कंटेनर सुरक्षित और अपनी जगह पर हैं। क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखें। निषेधाज्ञा और प्रतिबंधात्मक आदेश जनता की सुरक्षा के लिए जारी किए गए हैं।’ प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक