संबलपुर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को संबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने दुर्गापाली में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने ‘X’ में लिखा, संबलपुर ने दुर्गापाली में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया है. संबलपुर शहर को और अधिक सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में यह एक अच्छा कदम है. यह पुल स्थानीय क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करेगा और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सुनिश्चित करेगा. मैं आज की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि आने वाले दिनों में डबल इंजन की सरकार में संबलपुर शहर को समृद्ध शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. सड़कों से लेकर पेयजल, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. इसी प्रकार, संचार एवं संबंधित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा. हमारी सरकार संबलपुर शहर को एक बड़ी महानगर पालिका में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है.

प्रधान ने संबलपुर के पटापाली में अत्याधुनिक नई परियोजना ‘कृष्ण गौशाला’ के निर्माण की आधारशिला रखे. आने वाले दिनों में एमसीएल की सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत यहां नए भवनों का निर्माण और संबंधित कार्य किए जाएंगे. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम समाज के साथ मिलकर इस गौशाला का नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि वे गायों की सेवा के लिए समर्पित इस संस्थान के और अधिक विकास की कामना करते हैं.