सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे 13 अप्रैल को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राज्य शासन और दुग्ध संघ के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं सहकारिता गतिविधियों की भी समीक्षा होगी।
पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश आएंगे। वे 13 अप्रैल को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमित शाह दुग्ध उत्पादकों के लिए आयोजित गोपाल सम्मेलन में शामिल होंगे। राज्य शासन और दुग्ध संघ के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं सहकारिता गतिविधियों की भी समीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: PM Modi के प्लेन को नहीं मिला क्लीयरेंस: ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर विमान में बैठे रहे प्रधानमंत्री, करीब 1 घंटे बाद दिल्ली के लिए हुए रवाना
बताया जा रहा है कि सहकारिता मंत्री दूध उत्पादकों को दूध खरीदी पर बोनस का भी ऐलान कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को 5 प्रति लीटर बोनस देने की बात कही है। अमित शाह के दौरे को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में सहकारिता और पशुपालन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें पशुपालन मंत्री लखन पटेल भी शामिल हुए। वहीं मीटिंग में सहकारिता विभाग के एसीएस अशोक बर्णवाल, पशुपालन विभाग के एसीएस उमाकांत उमराव, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी, नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: ‘लाडली बहना का पैसा, शराब के लिए ले लेते है पति’, केंद्रीय मंत्री के सामने महिलाओं का फूटा गुस्सा, शिवराज सिंह से की ये मांग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें